उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालस्वास्थ्य

रामनगर मे अन्तर्राष्ट्रिय योग दिवस पर विभिन्न स्थानो पर योग शिविर का किया गया आयोजन

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रामनगर में विभिन्न स्थानों में अनेकों संगठनों द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसके चलते स्थानीय प्रगतिशील सांस्क्रतिक परिषद के मैदान में योगा ग्रुप रामनगर द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। 

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर मार्ग दर्शन प्राप्त किया।


कार्यक्रम के आयोजक योगाचार्य डॉ कमल पटवाल द्वारा सभी को योग की विभिन्न मुद्राएं कराई गई। काफी संख्या स्थानीय लोगो ने योग शिविर मे भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक प्रतिनिधि जगमोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि योग से शरीर तो निरोग रहता ही है मन भी शांत रहता है। कार्यक्रम में बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने सभी महिलाओं को योग करने पर बल दिया। 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के अधिकारियों को दिए निर्देश।


इस दौरान संचालक डॉ एसके कोटिया ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए योग की महत्वता पर विस्तृत विचार व्यक्त किए। इस दौरान अतुल मेहरोत्रा, डॉक्टर आरके खुराना, इंदर रावत, प्रदीप भंडारी, महेंद्र कश्यप,उमंग तिवारी, महेश कश्यप, प्रयाग कोहली, अमित कुमार, जसवीर सिंह, निशा, बबलिब, किरन, उषा जोशी सहित अनेको लोग मौजूद थे।