उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

स्वयं घर पर बना सकते हैं आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड यह रही पूरी जानकारी…..

ख़बर शेयर करें

नैनीताल(उत्तराखंड):यदि आपका अभी तक आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड नही बना है तो अब आप घर बैठे अपना आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट बना सकते है।इस विषय में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ 0 भागीरथी जोशी  ने जानकारी  दी है। जो आपके बहुत काम आ सकती है।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ 0 जोशी ने बताया कि जिन लोगो ने अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड नही बनवाया है वह अपना आयुष्मान कार्ड घर बैठे स्वयं बना सकते  है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 

https://healthid.ndhm.gov.in लिंक को अपने मोबाइल पर (गूगल क्रोम)में डाल कर क्लिक करे लिंक खुलने पर वाया आधार पर क्लिक करें एवं अपने 12 अंकों का आधार नम्बर डालें इसके पश्चात सहमत हूं पर क्लिक करें एवं सबमिट बटन को क्लिक करें। इसको करने के उपरान्त आधार कार्ड से जुडे मोबाइल नम्बर पर ओटीपी को डालेे तथा इसके पश्चात अपना मोबाइल नम्बर अंकित करें तथ दिये गये निर्देशों के अनुसार आगे बढें तथा अपना आभा आईडी डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 220 नए चिकित्सकों को सौंपे नियुक्ति पत्र, स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का किया आह्वान

डा0 जोशी ने बताया कि आभा आईडी बनने से रोगी पंजीकरण से लेकर उपचार तक की अपनी जानकारी को कागज रहित तरीके से ऑनलाइन रख सकेंगे तथा देशभर के डाक्टरों और अस्पतालों का डेटा ऑनलाईन आपकी पहुच में होगा साथ ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन से पंजीकृत स्वास्थ्य सुविधाओं में पंजीकरण के लिए लंबी कतारों से बचा जा सकेगा।