उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

रामनगर में यूथ व महिला कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के दौरे का किया विरोध |

ख़बर शेयर करें
प्रदर्शनकारी।

रामनगर-यूथ कॉंग्रेस व महिला कॉंग्रेस कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के रामनगर दौरे का विरोध किया है |हाथो में काले झण्डे और गुब्बारे लेकर त्रिवेन्द्र वापस जाओ के नारे लगा कर अपना विरोध दर्ज कराया है |   

गौरतलब है कि गुरूवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के धनगढ़ी में गेट पर बने नये कॉर्बेट परिचय केंद्र (इंटरप्रिटेशन सेंटर)का लोकार्पण करने पहुँचे है | वही रामनगर यूथ कॉंग्रेस और महिला कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओ ने त्रिवेंद्र रावत के दौरे का विरोध करते हुए लखनपुर चूँगी चौराहे पर काले झंडे और काले गुब्बारे लेकर नारेबाजी करते हुए त्रिवेन्द्र रावत के कार्यक्रम स्थल धनगड़ी जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने यूएसडीएमए के नव वर्ष कैलेण्डर का किया विमोचन और 04 पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी
देखे प्रदर्शनकारियों का वीडियो।

कि इसको पुलिस ने लखनपुर चूँगी पर रोक कर हिरासत में ले लिया और सभी को बस में भर कर ढेला पुलिस चौकी ले आये | वहीँ प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार को बने साढ़े तीन साल हो गये है | बावजूद इसके बेरोजगारी,शिक्षा,स्वास्थ सड़को की खस्ताहालत कोई सुधार नहीं हुआ है | इस सरकार में लगातार किसानो का उत्पीड़न हुआ है और हो रहा है |हर मुद्दे पर यह सरकार विफल साबित हुई है | जिसका यूथ कॉंग्रेस पुरज़ोर करती है | साथ ही त्रिवेन्द्र सिंह रावत के इस्तीफे की माँग करती है |