उत्तराखंडकुमाऊंगढ़वालदेहरादूननैनीतालराजनीति

यूथ कांग्रेस ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया शक्ति सुपर शी एप

ख़बर शेयर करें

देहरादून(उत्तराखंड):महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने ले लिए प्रदेश स्तर,जिला स्तर व विधानसभा स्तर पर युवा काँग्रेस ने शक्ति  सुपर शी (Shakti Super SHE) एप की लॉन्चिंग काँग्रेस प्रदेश मुख्यालय मे की गयी।एप को लॉन्चिंग करने मे भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान और लैंसडाउन विधान सभा से 2022 के चुनाव में प्रत्याशी रही अनुकृति गुसाईं वह अन्य कार्याकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल आरोग्य एक्सपो में जुटेंगे 40 देशों के विशेषज्ञ ।

युवा कांग्रेस प्रभारी शिवी चौहान ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की ताकत और सहभागिता को बल देना है।उन्होने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक और जिला स्तर पर हर घर में इस बार महिलाएं तिरंगा फहराएंगी।

रामनगर:युवा काँग्रेस रामनगर द्वारा रविवार को नगरपालिका ग्रीनवैली कैन्टीन मे प्रदेश स्तर से प्रस्तावित कार्यक्रम शक्ति सुपर शी( Shakti Super SHE)एप की लॉन्चिंग की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं को किया सम्मानित।

पूर्व युवा काँग्रेस प्रदेश सचिव एडवोकेट फ़ैजल हक़ ने बताया कि शक्ति सुपर शी एप के ज़रिये महिलाओं को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा और इस क्लब के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी की जिस किसी भी क्षेत्र में महिलाएं भविष्य में आगे बढ़ना चाहे उसमे उनकी मदद कर सशक्त किया जा सके।  

यह भी पढ़ें 👉  100 करोड़  की लागत से ऋषिकेश में बनेगा राफ्टिंग बेस स्टेशन लोगो को मिलेगा रोजगार ।

इस मौके पर सुमित लोहनी जिला अध्यक्ष नैनीताल युवा काँग्रेस,एडवोकेट फ़ैजल हक़ पूर्व प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस,अमित कुमार विधानसभा अध्यक्ष,सलमान सलमानी जिला उपाध्यक्ष युवा काँग्रेस, लुबना, हारिश,तालिब हुसैन अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।