उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालसमस्या

उत्तरकाशी में फिर बरपा बारिश का कहर, स्याना चट्टी जलमग्न

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी ।जनपद में देर रात हुई भारी बारिश ने एक बार फिर यमुनोत्री क्षेत्र की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्याना चट्टी में यमुना नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से पूरा कस्बा जलमग्न हो गया। हालात इतने गंभीर हैं कि मोटर पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है, जिससे लोगों में भारी दहशत फैल गई है।

यह भी पढ़ें 👉  भूरारानी कॉलोनी में दिनदहाड़े हत्या से सनसनी, टूटी चूड़ियाँ बता रहीं मधु ने दी थी ज़िंदगी की आख़िरी लड़ाई
वीडियो देखें।

कुछ दिन पहले भी यह इलाका पानी में डूब चुका था, लेकिन मलबे के कारण नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया और हालात दोबारा बिगड़ गए। गढ़वाल मंडल विकास निगम का अतिथि गृह और स्कूल परिसर तक पानी से भर गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टाइप-1 डायबिटीज के लिए उत्तराखंड बना देश का मॉडल राज्य — धामी सरकार की गाइडलाइन और ‘गुबारा क्लीनिक’ ने बदली सैकड़ों बच्चों की ज़िंदगी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य आपदा प्रभावित क्षेत्र स्याना चट्टी के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्याना चट्टी, जर्जर गाड़, बनास और नारदचट्टी में जगह-जगह अवरुद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘आदर्श चम्पावत’ लोगो का विमोचन

उधर, गंगोत्री हाईवे भी धरासू बैंड और नेताला के पास बंद हो गया है। मार्गों को खोलने के लिए विभाग युद्धस्तर पर काम कर रहा है।

रिपोर्ट:कीर्ति निधि सजवान,उत्तरकाशी।