देश

ऑनलाइन गेमिंग पर बड़ा झटका!

ख़बर शेयर करें

अब नहीं खेल पाएंगे पैसे वाले गेम, संसद में पास हुआ कड़ा कानून

नई दिल्ली। अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने की सोचते हैं तो अब सावधान हो जाइए। भारत सरकार ने संसद में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पैसे लगाकर खेले जाने वाले सभी ऑनलाइन गेम्स पर पाबंदी लगा दी है। सरकार का साफ कहना है कि यह कदम युवाओं को लत, कर्ज़ और मानसिक तनाव से बचाने के लिए उठाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चालीस सीढ़ियाँ चढ़ कर प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर परिसर में पहुँचे गजराज दो घंटे उत्पात मचाने के बाद जंगल में की वापसी।

अब क्या होगा?

सभी मनी-बेस्ड गेमिंग ऐप्स होंगे बंद।

सिर्फ स्किल-बेस्ड और फ्री-टू-प्ले गेम्स ही मिलेंगे खेलने के लिए।

नियम तोड़ने वाली कंपनियों पर लगेगा भारी जुर्माना, साथ ही लाइसेंस रद्द होने का खतरा।


क्यों लिया गया यह फैसला?

पिछले कुछ सालों में मनी-बेस्ड गेमिंग ने कई घरों का बजट बिगाड़ दिया।

लोग कर्ज़ में डूबे,

यह भी पढ़ें 👉  बाबा’ बने घूम रहे थे तीन युवक, ऑपरेशन कालनेमि में पकड़े गए सभी यूपी के निवासी

कई युवाओं ने तो आत्महत्या तक का रास्ता चुना।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम समाज और आने वाली पीढ़ियों को बचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।


उद्योग पर असर

भारत का ऑनलाइन गेमिंग उद्योग अरबों रुपये का है और लाखों लोगों को रोजगार देता है। इस कानून के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियों को या तो ऐप्स बंद करने होंगे या बिज़नेस मॉडल बदलना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हनीमून मर्डर पार्ट-2 टल गया!” — ऋषिकेश में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी रंगेहाथ पकड़ी गई प्रेमी संग

जनता की राय

एक तरफ लोग कह रहे हैं – “युवाओं को बचाने के लिए सरकार का शानदार फैसला”।

वहीं उद्योग जगत चिंतित है – “रोज़गार और निवेश पर बड़ा झटका”।


यह फैसला आने वाले समय में भारत की गेमिंग इंडस्ट्री का चेहरा बदल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कंपनियां इस नए कानून के हिसाब से अपना खेल कैसे बदलती हैं।