उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी सप्ताह का चौथा दिन: जागरूकता और संरक्षण के रंगों से रोशन

ख़बर शेयर करें

रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी सप्ताह के चौथे दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों और आमजन दोनों ने भाग लिया। दिन की शुरुआत बर्ड वॉचिंग और नेचर वॉक से हुई, जिसमें विद्यार्थियों को विभिन्न पक्षियों और उनके महत्व की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मिशन उत्तराखंड 2027 : बागेश्वर में 15-16 नवंबर को होगी निर्णायक बैठक

इसी दिन हाथी दिवस भी मनाया गया। कालागढ़ एलिफेंट कैंप और आमडंडा गेट पर बच्चों ने हाथियों को स्वयं भोजन खिलाया और उनके संरक्षण से जुड़ी रोचक जानकारियां प्राप्त की।

कॉर्बेट वन्य जीव प्रशिक्षण केंद्र में “वन्य जीवों का महत्व और संरक्षण में हमारा योगदान” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसके साथ ही क्ले मॉडलिंग, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  जंगल में मिला बुजुर्ग का सड़ा-गला शव, इलाके में सनसनी

दोपहर में रामनगर न्यायालय परिसर में “बाघ रक्षक आउटरीच कार्यक्रम” संपन्न हुआ। इसमें वन्य जीव संरक्षण पर फिल्म प्रदर्शन और विशेषज्ञों के संबोधन शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में सनसनी: होटल के नीचे जंगल में मिला युवक का शव, चेहरे पर चोट के निशान

कार्यक्रम के समापन पर बार एसोसिएशन, रामनगर ने इस पहल की सराहना की और इसे समय-समय पर आयोजित करने का सुझाव दिया, ताकि समाज में वन्य जीव संरक्षण का संदेश व्यापक रूप से फैल सके।