उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

चालीस सीढ़ियाँ चढ़ कर प्रसिद्ध गर्जिया मंदिर परिसर में पहुँचे गजराज दो घंटे उत्पात मचाने के बाद जंगल में की वापसी।

ख़बर शेयर करें

रामनगर।प्रसिद्ध गर्जिया देवी मंदिर में बीती रात एक अनोखी और चौंकाने वाली घटना घटी। जंगल से भटककर आया एक जंगली हाथी मंदिर परिसर तक पहुंच गया और करीब दो घंटे तक उत्पात मचाता रहा। सबसे हैरानी की बात यह रही कि हाथी ने करीब 40 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर तक पहुंचने में सफलता पाई।

हाथी का सीढ़ी चढ़ने का वीडियो देखे।

मंदिर के पुजारी के अनुसार, रात लगभग 1 बजे के आसपास यह हाथी परिसर की ओर आया। पहले तो लोगों को लगा कि कोई बड़ा जानवर पुल के पास घूम रहा है, लेकिन कुछ ही देर में हाथी मंदिर की सीढ़ियां चढ़ता दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अब जनता को सीधे मिलेगा जीएसटी का फायदा — सात दिन में रिफंड, तीन दिन में रजिस्ट्रेशन।

बताया गया कि हाथी ने मंदिर में रखे फूल, प्रसाद और अन्य सामग्री तहस-नहस कर दी, साथ ही आसपास बनी अस्थायी दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया। पूरी घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसमें हाथी को धीरे-धीरे सीढ़ियां चढ़ते और फिर कुछ देर बाद लौटते देखा जा सकता है।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि करीब दो घंटे तक हाथी परिसर में मौजूद रहा। जब उसने उत्पात मचाना शुरू किया, तो वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  गौ-ग्रास सेवा में उत्कृष्ट कार्य पर सीएम धामी ने रामनगर पालिकाध्यक्ष हाजी मो. अकरम को किया सम्मानित

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में गर्जिया मंदिर क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही बढ़ी है, क्योंकि यह इलाका कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बफर जोन से सटा हुआ है। उन्होंने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से रात के समय मंदिर परिसर में जाने से बचने और सतर्क रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने जारी किया सुधार परीक्षा परिणाम 11,557 विद्यार्थियों ने हासिल की सफलता

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग हैरान हैं कि इतना विशालकाय हाथी 40 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर तक पहुंच गया। कई लोग इसे ‘मां गर्जिया का चमत्कार’ बता रहे हैं, वहीं वन्यजीव विशेषज्ञ इसे जंगलों में बढ़ती मानवीय गतिविधियों और प्राकृतिक आवासों पर अतिक्रमण का परिणाम मान रहे हैं।

यह घटना एक बार फिर जंगल और आबादी के बीच धुंधली होती सीमाओं और वन्यजीवों के बदलते व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े करती है।