उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

देहरादून का बड़ा कारोबारी रहस्यमय तरीके से लापता, कार और मोबाइल मिले हिमाचल में – करोड़ों रुपये दांव पर!

ख़बर शेयर करें

देहरादून।उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।शेयर मार्केट में भारी-भरकम रकम लगाने वाला एक बड़ा कारोबारी सुनील ब्यास संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है।

पुलिस को कारोबारी की कार और मोबाइल फोन हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में लावारिस हालत में मिले हैं, लेकिन कारोबारी का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा में मां नंदा देवी मेला-2025 का शुभारंभ, सीएम धामी ने किए 922 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण – सांस्कृतिक विरासत और विकास की नई उड़ान

कैसे हुआ गायब?

जानकारी के मुताबिक, सुनील ब्यास मंगलवार को अचानक घर से बिना किसी को बताए निकल गए थे।
उनकी पत्नी ने जब फोन मिलाया तो पहले घंटी जा रही थी, लेकिन बाद में फोन बंद हो गया।पत्नी ने नेहरू कॉलोनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।जांच में खुलासा हुआ कि सुनील ब्यास ने 20 से 22 करोड़ रुपये अलग-अलग लोगों से निवेश के नाम पर लिए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीएम धामी का ऐलान – हर घर से निकलेगा खिलाड़ी, बनेगा उत्तराखंड स्पोर्ट्स हब

जांच में नया मोड़

मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज में सुनील की आखिरी लोकेशन पांवटा साहिब पाई गई। वहां वह घूमते हुए तो दिखे, लेकिन उसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  लिलियम की खुशबू से आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड का सपना साकार, पौड़ी की मातृशक्ति ने लिखी सफलता की नई कहानी

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने कई टीमें लगाकर कारोबारी की तलाश शुरू कर दी है।थाना प्रभारी संजीत कुमार का कहना है कि मामला करोड़ों के लेन-देन से जुड़ा हुआ लगता है और एक-दो दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी।वहीं कारोबारी की पत्नी ने अपने पति के अपहरण की आशंका जताई है।फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को खंगाल रही है।