
देहरादून।उत्तराखंड के जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया, 12 में से 10 जिलों में अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया। कांग्रेस के खाते में एकमात्र जीत देहरादून से आई, जबकि नैनीताल के नतीजों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।
सुबह से मतदान, दोपहर तक नतीजों की आहट
गुरुवार सुबह 10 बजे प्रदेश के 12 जिलों में ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत उपाध्यक्ष और 7 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान शुरू हुआ। दोपहर 3 बजे तक मतदान संपन्न हुआ। नैनीताल में मतदान के दौरान विवाद हुआ, मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा और नतीजा फिलहाल रोक दिया गया।
भाजपा का विजय रथ
इस बार 6 जिलों में सीधा मुकाबला हुआ, जिसमें से 5 पर भाजपा ने जीत दर्ज की। 5 जिलों में भाजपा प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध अध्यक्ष बन चुके थे। देहरादून में कांग्रेस ने अपनी इकलौती जीत हासिल की।
जिलेवार नतीजे–

निर्दलीयों का ‘किंगमेकर’ रोल
जिला पंचायत सदस्य की 358 सीटों में से 145 पर निर्दलीयों ने कब्जा जमाया, जबकि भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने 121 और कांग्रेस समर्थित ने 92 सीटें जीतीं। कई जिलों में इन निर्दलीयों ने तय किया कि अध्यक्ष की कुर्सी किसके पास जाएगी। देहरादून में कांग्रेस को 4 निर्दलीयों का समर्थन मिला, वहीं भाजपा को भी कई जगह निर्दलीयों की मदद से जीत मिली।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







