
वन्यजीव प्रेमियों को मिलेगा जंगल सफारी का रोमांच और रात्रि विश्राम सुविधा का भी उठा सकेंगे आनंद।
रामनगर।उत्तराखंड के मशहूर कॉर्बेट नेशनल पार्क का बहुचर्चित ढिकाला जोन आगामी 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पार्क प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया पहले से ही शुरू हो चुकी है।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, मानसून सत्र में सुरक्षा कारणों से ढिकाला जोन हर साल 15 जून से मध्य नवंबर तक बंद रहता है। इस दौरान सड़कों की मरम्मत, गश्त और अन्य रखरखाव कार्य किए जाते हैं। अब मौसम अनुकूल होने पर क्षेत्र को पर्यटकों के लिए फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है।
पर्यटकों की बढ़ी उत्सुकता
ढिकाला जोन में खुलते ही देश-विदेश से पर्यटकों की बुकिंग बढ़ने लगी है। इस जोन को कॉर्बेट पार्क का सबसे प्रमुख और आकर्षक हिस्सा माना जाता है, जहां बाघ, तेंदुआ,हाथी, हिरण, सांभर और कई दुर्लभ पक्षी प्रजातियां आसानी से देखी जा सकती हैं।जंगल सफारी का समय सुबह और शाम निर्धारित किया गया है, जबकि रात विश्राम के लिए पर्यटकों को केवल वन विभाग द्वारा अनुमति प्राप्त विश्राम गृहों में ही ठहरने की अनुमति होगी।

कॉर्बेट प्रशासन की तैयारी पूरी
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक ने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए गाइडों और ड्राइवरों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गश्त और निगरानी व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है।
ढिकाला जोन में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक वाहन की पंजीकरण और परमिट जांच अनिवार्य होगी।

प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र
रामगंगा नदी के किनारे स्थित ढिकाला जोन अपने घने साल वनों, घास के मैदानों और मनमोहक दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा पर्यटकों को बार-बार लौट आने के लिए प्रेरित करता है।

15 नवम्बर से नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम की सुविधा भी प्रारम्भ।
कॉर्बेट नेशनल पार्क में 15 नवम्बर से पर्यटकों के लिए रात्रि विश्राम की सुविधा भी शुरू हो जाएगी।पर्यटक रात्रि विश्राम का आनंद ढिकाला,बिजरानी और झिराना पर्यटन जोन में उठा सकते है।ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से आरक्षण करा कर यह सुविधा प्राप्त कर सकते है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




