उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

अनियंत्रित कार पुल से नीचे जा गिरी,एक युवक मौत एक गंभीर रूप से घायल देखे वीडियो।

ख़बर शेयर करें


देहरादून-तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी जिसमे एक युवक की मौत हो गयी,एक गंभीर रूप से घायल हो गया ।हादसा बीती रात सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढाकी पुल का है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, मांडूवाला में छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
देखे वीडियों।

बात दे कि 25 वर्षीय धुर्व वर्मा धामावाला देहरादून निवासी बीती रात विकासनगर से देहरादून जा रहा था कि थाना सहसपुर के अंतर्गत ढाकी पुल के कार अनियंत्रित हो पुल से नीचे जा गिरी।कार में दो युवक सवार थे ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों के साथ बैठक में समस्याओं, चुनौतियों एवं राज्य के विकास के लिए पक्ष रखा।

हादसे की खबर मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस ने दोनों युवकों को 108 की मदद से सहसपुर अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया।जहाँ डॉक्टरों ने ध्रुव को मृत घोषित कर दिया ।जबकि दूसरा युवक 30 वर्षीय अभिषेक कोटि मोहल्ला चुकहू देहरादून निवासी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, कार की रफ्तार तेज थी, कार विकासनगर से देहरादून की ओर जा रही थी।