
धूरा तोक क्षेत्र में फिर बरपा गुलदार का कहर, ग्रामीणों में दहशत, पिंजरा लगाने की मांग तेज
चंपावत।लोहाघाट विकासखंड के धूरा तोक क्षेत्र से दो दिन पहले लापता हुए 45 वर्षीय भुवन राम का शव बुधवार को वन विभाग की टीम ने जंगल से बरामद किया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि भुवन राम को गुलदार ने हमला कर मार डाला और शव का अधिकांश हिस्सा खा लिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है।
गुलदार के आतंक से सहमे ग्रामीण:
पिछले कुछ दिनों से सिंगदा और आसपास के इलाकों में गुलदार की लगातार आमद से ग्रामीण दहशत में हैं। स्थानीय लोगों ने गुलदार को पकड़ने के लिए तत्काल पिंजरा लगाने और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
वन विभाग की कार्रवाई:
वन क्षेत्राधिकारी नारायण दत्त पांडे ने बताया कि मंगलवार से लापता भुवन राम की तलाश में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान शव मंगोली के पास जंगल में मिला। उन्होंने कहा कि वन विभाग नियमानुसार मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा।
सतर्कता और सुरक्षा की अपील:
लोहाघाट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही, वन विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है और ग्रामीणों से जंगल जाने से बचने की अपील की गई है।
ग्रामीण बोले — तुरंत कार्रवाई हो:
स्थानीय बीटीसी प्रतिनिधि पूरन सिंह सामंत ने प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र में तत्काल पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए क्योंकि गुलदार के और हमलों का खतरा बढ़ सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




