उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

मजदूरों की बस्ती में जंगली हाथी का ताँडव एक मजदूर को उतारा मौत के घाट दो मजदूर घायल।

ख़बर शेयर करें

लालकुआं-बिन्दुखत्ता इलाके में बुधवार की देर शाम को मजदूरों की बस्ती पर जंगली हाथी के हमले में एक मजदूर की मौत और दो मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गये।घटना रावत नगर तीन मन्दिर के पास की है।

बता दे बुधवार की देर शाम को लालकुआं के बिन्दुखत्ता क्षेत्र में रावत नगर तीन मन्दिर के पास जंगली हाथी ने मजदूरों की बस्ती पर हमला कर दिया।जंगली हाथी के तांडव से बस्ती में चीख -पुकार मच गयी।लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।पूरी बस्ती में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।जंगली हाथी ने एक मजदूर को कुचल कर मार डाला।जबकि दो मजदूर घायल हो गये।जंगली हाथी के हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग और लालकुआं कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची हैं।गौरतलब है कि इस इलाके में लगातार जंगली हाथियों का आतंक व्याप्त है।अभी तक तो जंगली हाथी घरों,फसलों को ही नुकसान पहुँचाते थे।परन्तु आज जंगली हाथी ने मानव जीवन को भी नुकसान पहुँचा दिया है।