उत्तराखंडगढ़वालपौड़ी गढ़वालसमस्या

पौड़ी गढ़वाल में आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश, गुलदार के भय से आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 से 8 दिसंबर तक अवकाश।

ख़बर शेयर करें

पौड़ी गढ़वाल। जिले में लगातार बढ़ रहे गुलदार के हमलों ने फिर से ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। गुरुवार को गजल्ड़ गांव में मंदिर से लौट रहे राजेंद्र नौटियाल पर हमला हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि: जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने पौड़ी और कोट विकासखंड के चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों को 5 से 8 दिसंबर तक एहतियातन बंद रखने के आदेश दिए हैं। विशेष रूप से उन केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है, जहाँ गुलदार की गतिविधियां अधिक दर्ज की गई हैं। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग और पुलिस की गश्त बढ़ाने, ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी निर्देश देने, और बच्चों व बुजुर्गों को अकेले आवागमन से परहेज करने के लिए भी कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी में फिर गुलदार का आतंक: आंगनबाड़ी से लौट रहे 4 वर्षीय मासूम पर हमला, इलाके में दहशत

सुरक्षा उपाय तेज़: स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के निकट कैमरा ट्रैप और पिंजरे लगाने की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है। विकासखंड पौड़ी के ग्राम गजल्ड़ में, कौडला, कफलना, बाड़ा, सिरोली, पिसोली, डोभा और वजली आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित की गई है। इसी तरह, विकासखंड कोट के देवार क्षेत्र के देवार-1, देवार, उडडा, बुरांसी, देवल (चमना), काण्डा और नवन केंद्रों में भी अवकाश लागू किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार की टिहरी जनपद को बड़ी सौगात, सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को पीजी की मान्यता, एमएससी नर्सिंग में 15 सीटों की स्वीकृति

वन विभाग की सख्त कार्रवाई: प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्र ने गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला पूरी तरह सतर्क है। प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग और स्थानीय प्रशासन मिलकर निगरानी बढ़ा रहे हैं और ग्रामीणों को आवश्यक सावधानियों के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अधिवक्ता दिवस : रामनगर टैक्स बार ने मनाया विशेष सम्मान समारोह, वरिष्ठ व युवा अधिवक्ता रहे शामिल
आदेश

हाइलाइट:

गुलदार के हमले से मृतक: राजेंद्र नौटियाल, गजल्ड़ गांव

पौड़ी और कोट विकासखंड के चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों में 5-8 दिसंबर अवकाश

वन विभाग ने गुलदार को मारने का आदेश जारी किया

स्कूलों और केंद्रों के आसपास कैमरा ट्रैप और पिंजरे लगाने की प्रक्रिया तेज