अन्य सभी

पार्षद धामी के हत्यारो का जल्द होगा खुलासा,हत्यारे हुए चिन्हित !

ख़बर शेयर करें

ऊधम सिंह नगर-जिले के रुद्रपुर में अग्रसेन कालोनी में बीती 12 अक्टूबर की अलसुबह दिनदहाड़े भाजपा समर्पित नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी की गोलियों से भून कर ह्त्या की गई थी। अब यह हत्यारे पुलिस ने चिन्हित कर लिये है,किसी भी पल पुलिस इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। पुलिस की सात टीम उत्तर प्रदेश से लेकर राज्य के कई जिलों में हत्यारो की तलाश में ख़ाक छान रही थी। आखिर कार पुलिस हत्यारो को तलाशते तलाशते उन तक पहुंच ही गई।

पार्षद प्रकाश सिंह धामी

 जैसा कि सूत्रों से पता चला है कि इस हत्याकांड का सूत्रपात्र धामी का नज़दीकी ही है,जिसने रंजिशन इस हत्याकांड का षड्यंत्र रचा और इसको अंजाम देने के शूटरों का इस्तेमाल करवाया। प्रॉपर्टी और खनन के कारोबारी प्रकाश धामी के बढ़ते प्रभाव और भाजपा से राजनीतिक नज़दीकियों के कारण उनका कारोबार सही चल रहा था। ऐसे में उनके मित्रो के साथ दुश्मनो की संख्या भी बढ़ गई थी। जो उनकी ह्त्या का कारण बनी। 

पुलिस की टीम ने जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के निर्देश पर पुलिस ने इस हत्याकांड को एक चुनौती के रूप में लिया। धामी के नज़दीकियों से पूछताछ के साथ ही प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद और पूर्व में रंजिश के सभी मामलो को खंगाला। सैकड़ो मोबाईलो को सर्विलांस पर लगाने के साथ ही शूटरों के भागने वाली लोकेशन को पुलिस की टीम ट्रेस किया। जिसका परिमाण यह निकला कि पुलिस के हाथ ऐसे क्लू मिल गए जिससे इस हत्याकांड पर से पुलिस को राज़ पर से पर्दा उठाने में मदद मिली। पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज से हत्यारो की गतिविधियों को देखा,जिससे पुलिस को यह अंदाज़ा हो गया था कि इस हत्याकांड में भाड़े के हत्यारो का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए ह्त्या में प्रयुक्त सफ़ेद रंग की आई 20 गाडी का नंबर पता कर लिया। इसका नंबर यू के 4 ए 4343 था। यह हत्यारो के भागने के बाद टोल प्लाज़ा के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया था। हत्यारो ने फ़र्ज़ी नंबर का इस्तेमाल किया था। 

सीसीटीवी में कैद हुए हत्यारे।

धामी की हत्या के लिये हत्यारे उत्तर प्रदेश की सीमा से उत्तराखंड घुसे थे और उसके बाद वो उत्तर प्रदेश की तरफ ही भागे थे। रुद्रपुर कोतवाली के लिये इस हत्याकांड का खुलासा करना बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ था,लेकिन बेहतरीन पुलिस टीम ने जिस तरह से इस मामले की गहनता से छानबीन की तो वो हत्यारो के नज़दीक पहुंच गई। अब पुलिस गिरफ्त में ऐसे कई गुर्गे है ,जिनसे पूछताछ के बाद इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझ रही है। पुलिस जल्द ही इस राज़ को खोलने वाली है। बस इंतेज़ार कीजिये कुछ घंटो का।