उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

शासन द्वारा संज्ञान न लिए जाने पर आंदोलन कर रहा पार्षद पानी की टँकी पर चढ़ा,मधु मक्खियों ने किया हमला।

ख़बर शेयर करें

नैनीताल/हल्द्वानी- हल्द्वानी में पिछले 43 दिन से चल रहे फीस माफी आंदोलन में आज जमकर बवाल हुआ। फीस माफी आंदोलन की अगुवाई कर रहे पार्षद रोहित कुमार पानी की टंकी पर चढ़ गए ।नैनीताल रोड स्थित जल संस्थान के कार्यालय के आगे पानी की टंकी में चढ़ने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया ।

देखे वीडियो

पार्षद रोहित कुमार लॉकडाउन के दौरान स्कूलों की फीस माफ करने को लेकर पिछले ढेड़ महीने से आंदोलन कर रहे थे। पार्षद के पानी की टंकी पर चढने की सूचना मिलते ही नेेता प्रतिपक्ष इन्द्रा ह्रदेश भी बुुद्ध पार्क स्थित आंदोलन स्थल पहुंची जहां नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश ने पार्षद रोहित को समझा-बुझाकर टंकी से नीचे उतारने के लिए सहमत किया। टंकी में चढ़े पार्षद रोहित सहित उसके साथ ही जैसे ही जल संस्थान की टंकी से नीचे उतर रहे थे।

टंकी से उतरते समय मधु मक्खियों का हमला

इस दौरान उन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसमें पार्षद सहित कई लोग घायल हो गए जिसके बाद अस्पताल में प्राथमिक उपचार लेने के बाद सभी अनशन स्थल पर पहुंचे जहां नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने जूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया।