देशविदेश

ऑपरेशन गंगा के तहत युद्ध में फँसे भारतीय नागरिकों को लेकर पाँचवी उड़ान पहुँची दिल्ली।

ख़बर शेयर करें

दिल्ली:भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा के तहत रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से 249 भारतीय नागरिकों को लेकर पाँचवी उड़ान रवाना हुई और आज सुबह दिल्ली उतरी।अब तक भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत 2000 भारतीय नागरिकों को निकाला जा चुका है।

इनमें से एक हज़ार भारतीय नागरिक रोमानिया और हंगरी के रास्ते से बाहर आ चुके है।जबकि एक हज़ार को यूक्रेन से सड़क मार्ग से बाहर निकाला है।
बता दे कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों की मदद के लिए ट्वीटर पर ऑपरेशन गंगा हेल्पलाइन नाम से एकाउंट बनाया है।ताकि यूक्रेन में फँसे भारतीय नागरिकों को मदद मिल सके,फँसे लोग मदद माँग सके।


इससे पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना था,कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सरकार जल्द से जल्द वापस लाने का प्रयास कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि दूसरी उड़ान (एआई1942) 250 भारतीय नागरिकों को लेकर बुखारेस्ट से रवाना हुई और रविवार रात लगभग 2.45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। वहीं बुडापेस्ट से 240 लोगों को लेकर उड़ी तीसरी फ्लाइट रविवार को सुबह 9.20 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर लेंड की। इसके बाद बुखारेस्ट से टाटा समूह द्वारा संचालित एक अन्य कंपनी की उड़ान 198 भारतीय नागरिकों को लेकर शाम 5.35 बजे दिल्ली पहुंची थी।