देहरादून-डोईवाला विधान सभा क्षेत्र से काँग्रेसी नेता एसपी सिंह ने किस नेता को चरित्रहीन कहते हुए उन्हें यहाँ डोईवाला से काँग्रेस पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया तो वह नॉमिनेशन वाले दिन पार्टी को चेहरादान करेंगे अर्थात वह अपना चेहरा जला डालेंगे।उनका यह इशारा भाजपा से निष्काषित किये गये पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की तरफ तो नही है।राजनीतिक गलियारों में उड़ती हुई खबर यह है कि हरक के काँग्रेस में शामिल होते ही उन्हें डोईवाला सीट से टिकिट मिल सकता है।इस खबर से स्थानीय काँग्रेसी कार्यकर्ता में आक्रोश है,वह स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी के रूप में देखना चाहते है।
हरक सिंह रावत की काँग्रेस में आने की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है।उसके बाद उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कौन सी विधानसभा से टिकिट दिया जायेगा यह ऐलान होना भी बाकी है।लेकिन कौन सी विधानसभा से वह चुनाव लड़ेंगे यह कयास लगना शुरू हो चुके है।हरक सिंह रावत को डोईवाला विधान सभा सीट से टिकिट मिलने की सम्भावनाये जतायी जा रही है।जिसके बाद स्थानीय काँग्रेसी नेताओ में आक्रोश पनपने लगा है,और हरक सिंह रावत का विरोध होना शुरू हो गया है।काँग्रेसी नेता एसपी सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए हरक सिंह रावत को चरित्रहीन तक कह डाला है।उन्होंने कहा है कि बाहरी किसी व्यक्ति को काँग्रेसी कार्यकर्ता किसी भी सूरत बर्दाश्त नही करेंगे।डोईवाला में पार्टी टिकिट से स्थानीय प्रत्याशी को ही स्वीकार किया जायेगा।यदि पार्टी फिर भी हरक सिंह रावत को डोईवाला टिकिट देती है तो वह नॉमिनेशन वाले दिन अपना चेहरा दान करेंगे अर्थात वह अपने चेहरे को जला डालेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें