उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

अनियंत्रित कार पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिरी दो पर्यटकों की मौत

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश(उत्तराखंड):पर्यटकों की अनियंत्रित कार 500 मीटर खाई में गिर गई।हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई।दोनो मृतक गौतम बुद्ध नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।घटना चैलुसैन ऋषिकेश मार्ग पर परसुली खाल के पास की है।

यह भी पढ़ें 👉  मत्स्य पालन में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित

गुरुवार को यूपी गौतमबुद्ध नगर निवासी दो युवक अपनी कार से गुमखाल चैलूसेन सिलोगी मार्ग से ऋषिकेश जा रहे थे। सिलोगी से करीब दो किमी0 पहले उनकी कार अनियंत्रित होकर पाँच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।चीख पुकार सुन कर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे।सूचना मिलते ही तुरन्त गुमखाल पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और राहत बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

हादसे में कार में सवार सवार दो युवकों ओमबीर (31) और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।गुमखाल चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट ने बताया कि खाई गहरी होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए।हादसे में यूपी के गौतमबुद्ध निवासी दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।