उत्तराखंडदुर्घटनानैनीताल

अनियन्त्रित होकर100 मीटर गहरी खाई में गिरा पिकअप वाहन दो की मौत।

ख़बर शेयर करें

विकासनगर।त्यूणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्यूणी अटाल मोटर मार्ग पर प्लासू गाँव के पास एक पिकअप अनियन्त्रित होकर खाई में गिर गयी वाहन में सवार दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  जुए में हार जीत के बाद हुए गोलीकांड में कालाढूंगी पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

त्यूणी थाना प्रभारी आशीष रवियान ने बताया कि पिकअप वाहन त्यूणी से अटाल गाँव की ओर जा रहा था प्लासू गाँव के निकट अनियंत्रित हो कर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया।पिकअप वाहन में सुनील चौहान पुत्र केसर सिंह चौहान (निवासी-थंगाड, तहसील चौपाल, थाना नेरवा, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश) है, जिसकी उम्र करीब (35) वर्ष है।वाहन चालक सुलेमान(50)वर्ष पुत्र गनी ग्राम रिक्षाणु थाना त्यूणी निवासी था।दोनो ही व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाए।

बता दे कि ग्रामीणों द्वारा हादसे की सूचना त्यूणी पुलिस थाना को दी।सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर स्थानीय लोगो की मदद से दोनो शवो को खाई से बाहर निकाला और प्राथमिक चिकित्सालय त्यूणी पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया।मृतकों के परिजनों को पुलिस सूचित कर दिया।परिजनों के पहुँचने तक दोनों ही शव चिकित्सालय में मोर्चरी रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  विश्व मत्स्य पालन दिवस पर  मत्स्य पालन में उत्तराखंड को मिला हिमालयी और उत्तरपूर्वी राज्यों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार