यूक्रेन:रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते यूक्रेन में फँसे भारतीय छात्रों व नागरिकों को निकालने की भारत सरकार की कोशिशें पूरी तरह से कामयाब होती नजर नही आ रही है।जहाँ भारत सरकार यूक्रेन में फँसे भारतीय नागरिकों निकालने के लिए प्रयासरत है,कुछ विद्यार्थियों को स्वदेश वापस भी लाया जा चुका है।तो वहीं कुछ सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो भी नज़र आ रही है।जहाँ भारतीय छात्रों के साथ मारपीट भी की जा रही है।
यूक्रेन से एक छात्रा द्वारा वीडियो वायरल किया गया है जिसमे छात्र-छात्राओं के साथ वहाँ के सुरक्षा बलो द्वारा मारपीट की जा रही है।यहाँ तक कि छात्राओं के बाल पकड़ कर उन्हें मारा गया है।
वही दूसरी तस्वीर भी यही दास्ताँ बयान कर रही है जहाँ पर भारतीय छात्रों के साथ विदेशी छात्रों ने मारपीट की है।छात्रों को लातो से मारा जा रहा है।इन वीडियो से लगता है कि सब कुछ ठीक नही है।जो हमे बताया जा रहा है उसके अलावा भी बहुत सी ऐसी कहानियाँ है जिन तक हम पहुँच नही पा रहे है,या फिर परोसी ही नही गयी है।जिसकी बानगी हमे मेडिकल की छात्रा वीडियो वायरल करके बता रही है।
भारतीय छात्रा वीडियो में भारत सरकार के प्रयासों को फेलियर बताते हुए भारत मे सरकार के विरुद्ध भारतीयों से प्रोटेस करने का आग्रह कर रही है।ताकि भारत सरकार पर दबाव बना कर उन्हें निकालने के लिए प्रयास तेज़ किये जा सके।मेडिकल की छात्रा ने भारत सरकार द्वारा फँसे लोगो को स्वदेश वापसी के प्रयासों को सिरे से नाकारा है गुस्साई छात्रा ने भारतीय मीडिया को भी लताड़ लगाई है।
बहरहाल इन वायरल वीडियों से पता चलता है कि सब कुछ सही नही चल रहा है।अभी भी बहुत से विद्यार्थियों तक मदद नही पहुँच पा रही।जिससे विद्यार्थी बहुत परेशान दिख रहे है ऐसे में वहाँ की आर्मी द्वारा उनके साथ अत्याचार करना उनकी भारत वापसी उम्मीदो को तोड़ रहा है।छात्रा द्वारा भारत सरकार पर लगाये गये आरोप इस बात की सबूत है कि गोलाबारी और बन्दूको की तड़तड़ाहट के बीच अपनी जिंदगियों को बचाने के लिए डरे सहमे बंकरों में छिपे विद्यार्थी जिंदा अपने देश लौटने के लिए परेशान है।भारत सरकार तक अपनी बात पहुँचाने के लिए भारतीय जनता से प्रोटेस करने का आग्रह कर रहे है।जिसे लगता है कि सब कुछ ठीक नही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें