उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वालसमस्या

यह जिला भारी वर्षा से हुआ प्रभावित कही भू कटाव तो कही पहाड़ी से गिरे मलवे ने रोका रास्ता

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी(उत्तराखण्ड):कल रात से हो रही बारिश से उत्तरकाशी जिले के कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं।वर्षा के कारण राष्ट्रिय राज मार्ग कई जगह से बाधित है जिसे सम्बंधित विभाग खोलने मे जुटा है।उफान पर आये बरसाती नालो ने भू कटाव करते हुए खेतो को काफी नुकसान पहुँचाया है।

बता दे कि मानसून सीजन के चलते पहाड़ी क्षेत्रो मे भारी बारिश हो रही है।जिस कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।कल रात से हो रही बारिश के कारण उत्तरकाशी जिले के कई इलाके प्रभावित हुए हैं।तो वही यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबर कोर्ट के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध हुआ है।इसके अलावा गंगा व् यमुना घाटी के दोनों तरफ के मार्ग कही खुले कही बंद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खनन विभाग ने राजस्व प्राप्ति मे आज तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ स्थापित किये नये आयाम

जबकि भटवाड़ी प्रखंड के जखोल गांव मे बादल फटना भी बताया जा रहा हैं।वही हर्षिल क्षेत्र के बगोरी गाँव में गंगा व पहाड़ी नाले आने से लोगो के खेत कट चुके हैं।फलदार वृक्ष सेब, खुमानी, धूप व देवीदार भू कटाव के कारण बह गये है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न मुद्दों की समीक्षा करते हुए दिए दिशा निर्देश।

उफनती नदी के कारण स्यूणा गांव का पैदल रास्ता बह गया है और ग्रामीणों के पास आवाजाही का कोई और साधन न होने के कारण क्षतिग्रस्त ट्राली का सहारा लेना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार में मुख्यमंत्री धामी ने 550 करोड़ की योजनाओं का किया। लोकार्पण एवं शिलान्यास



गंगोत्री राष्ट्रिय राज मार्ग भट्वाड़ी के निकट सड़क पर आये मलवे ने एक पिकअप को अपनी चपेट मे ले लिया गनीमत रही की समय रहते इस हादसे मे कोई जन हानि नही हुई।