
अल्मोड़ा/नैनीताल। शनिवार की शाम अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे चार शिक्षकों की कार रतिघाट के पास अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही खैरना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

घटना स्थल पर कठिन भू-भाग, रात का अंधकार और नदी के तेज बहाव के बावजूद SDRF और पुलिस टीम ने पूरी तत्परता के साथ घायलों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया। टीम ने रस्सी के सहारे कार के अंदर फंसे चारों व्यक्तियों को बाहर निकाला।
तीन शिक्षक घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिए गए। उनकी पहचान अल्मोड़ा निवासी डॉक्टर सुरेंद्र भंडारी, पुष्कर भैसोड़ा और संजय बिष्ट के रूप में हुई है। वहीं घायल शिक्षक मनोज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया है।

एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि कार के नदी में गिरते ही रेस्क्यू अभियान तुरंत शुरू किया गया और सभी घायलों को गरमपानी सीएचसी भेजा गया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।
पुलिस और SDRF की संयुक्त कार्रवाई में जटिल परिस्थितियों में भी एक घायल को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया और तीन मृतकों के शवों को नदी से निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
हाईलाइट्स:
अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रहे शिक्षक दुर्घटनाग्रस्त
रतिघाट के पास शिप्रा नदी में गिरी कार
SDRF और पुलिस की तत्परता से एक घायल सुरक्षित
तीन शिक्षकों की मौके पर ही मौत
मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




