उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनादेहरादून

वॉल्वो बस ट्रैक्टर-ट्राले से जा टकराई, ड्राइवर की मौत — कंडक्टर गंभीर, यात्री सुरक्षित

ख़बर शेयर करें

देहरादून। देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नुंनावाला गुरुद्वारे के पास दिल्ली से देहरादून आ रही एक वॉल्वो बस अचानक बेकाबू होकर आगे चल रहे गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्राले से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पर सुप्रीम सुनवाई से पहले हल्द्वानी छावनी में तब्दील

एसडीआरएफ ने कटे मलबे में फंसे ड्राइवर को निकाला
हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह दब जाने के कारण ड्राइवर मलबे में फंस गया था। रेस्क्यू टीम ने कटिंग उपकरणों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला और दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बस चालक योगेंद्र (52), निवासी पटला थाना मोदी नगर, गाजियाबाद को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी में फिर गुलदार का आतंक: आंगनबाड़ी से लौट रहे 4 वर्षीय मासूम पर हमला, इलाके में दहशत

घायल कंडक्टर दिलशान (32), निवासी आरिफपुर थाना बाबूगढ़, हापुड़ का उपचार जारी है।

सुबह 5:30 बजे हुआ हादसा, सभी यात्री सुरक्षित
चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल के अनुसार हादसा सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस का ट्रैक्टर-ट्राले से सीधे टकराना सामने आया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  रात तक सब सामान्य, सुबह मिला मौत का मंजर,बेटे ने देखा दिल दहला देने वाला दृश्य, पूरे इलाके में मचा हड़कंप जाने क्या है खबर.....

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रैफिक सामान्य
घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस टीम ने नियंत्रित कर सुचारू किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रैक्टर-ट्राले चालक से पूछताछ की जा रही है।