उत्तराखंडगढ़वालदुर्घटनापौड़ी गढ़वाल

पौड़ी गढ़वाल में जंगली गुलदार का आतंक: 24 घंटे में दो हमले, एक महिला की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें

पौड़ी गढ़वाल। जनपद में जंगली जानवरों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है। शुक्रवार को डोभाल ढांडरी गांव में 62 वर्षीय भगवान देवी पर अचानक गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में महिला के गले पर गंभीर चोट आई। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया, जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज क्विटाड़ में सात दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और डीएफओ पौड़ी अस्पताल पहुंचे। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग की लापरवाही और लगातार हो रही घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने बताया कि कोटी गांव में एक महिला की मौत की घटना को 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि पास के ही डोभाल ढांडरी गांव में एक और हमला हो गया।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके बच्चे रोज जंगल के रास्ते से स्कूल और अन्य कामों के लिए आते-जाते हैं, जिससे हर समय खतरा बना रहता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि गुलदार के हमले इसी तरह जारी रहे तो गांव में रहना मुश्किल हो जाएगा और लोग पलायन के लिए मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली में दर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी मैक्स गहरी खाई में गिरी, दो की मौत—तीन गंभीर

डीएफओ पौड़ी अभिमन्यु सिंह ने बताया कि बीते 24 घंटे में दो लगातार घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि एक टीम मौके पर रवाना कर दी गई है और प्रयास जारी हैं कि गुलदार को ट्रैंकुलाइज किया जाए या पिंजरे में कैद किया जाए, ताकि क्षेत्र में दहशत का माहौल शांत किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी में जगमगाया मंगसीर की बग्वाल का पौराणिक देवलांग महापर्व

सुरक्षा पर सवाल, प्रशासन पर दबाव – पौड़ी जिले में हाल ही में लगातार हो रही जंगली हमलों ने ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना को खतरनाक रूप से प्रभावित किया है। अब स्थानीय प्रशासन और वन विभाग पर दबाव है कि वे तुरंत प्रभावी कार्रवाई करें।