
हरिद्वार।राज्य आंदोलनकारी, फील्ड मार्शल के नाम से प्रसिद्ध और उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का आज हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र ललित भट्ट ने मुखाग्नि देकर पिता को अंतिम विदाई दी, इस दौरान परिवारजन और समर्थकों की आंखें नम हो उठीं।
सुबह उनके आवास से अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, आंदोलनकारी साथियों और समर्थकों ने शामिल होकर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम यात्रा के दौरान ‘दिवाकर भट्ट अमर रहें’ के नारों से वातावरण गूंज उठा।
राजनीतिक दलों के कई वरिष्ठ नेता भी हरिद्वार पहुंचे और दिवाकर भट्ट के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
सैन्य सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर और अंतिम सलामी दी गई। इसके बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिवाकर भट्ट का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
नेताओं ने कहा कि दिवाकर भट्ट का निधन उत्तराखंड की राजनीति और राज्य आंदोलन की विरासत के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




