उत्तरकाशीउत्तराखंडगढ़वाल

गंगोत्री नेशनल पार्क में हिम तेंदुए की पहले चरण की गणना का कार्य शुरू।

ख़बर शेयर करें


उत्तरकाशी-गंगोत्री नेशनल पार्क समेत पिथोरागढ़ और चमोली में पार्को में हिम तेंदुए की प्रथम चरण की गणना का कार्य शुरू हो चुका है।वन विभाग ने अलग-अलग क्षेत्रो में गणना के लिए वनकर्मियों की कई टीमे बनायी है।इन टीमो ने पार्क के नेलांग सहित गंगोत्री ग्लेशियर क्षेत्रो में हिम तेंदुए के पग मार्क,कील और भरण के चिन्हों को आँकलन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में 43वाँ भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (IITF-2024) उत्तराखण्ड दिवस समारोह में सीएम ने प्रतिभाग किया।
देखे वीडियो।

उत्तराखण्ड में हिम तेंदुआ(स्नो लेपर्ड) उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क के अलावा पिथौरागढ़ क्षेत्र के नंदा देवी और चमोली जनपद के उँचाई वाले क्षेत्रों में देखने को मिले है।इन वर्ष उत्तरक्षाई के गोविंद वन्यजीव विहार में भी हिम तेंदुए की उपस्तिथि उसके शिकार और पगमार्क से हो चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 116वां संस्करण सुना।

वर्तमान में हिम तेंदुए की 86 संख्या होने का अनुमान है।गंगोत्री नेशनल पार्क के रेंज अधिकारी प्रताप सिंह पंवार के मुताबिक, गंगोत्री नेशनल पार्क के अंतर्गत पहले चरण में स्नो लेपर्ड की गिनती के तहत की गई रेकी में स्नो लेपर्ड के पग मार्क और किल अच्छी संख्या में मिले हैं।साथ ही स्नो लेपर्ड के मुख्य भोजन भरड़ की संख्या भी सकारात्मक दिखी है।साथ ही भारत सरकार के निर्देशानुसार अलग-अलग टीमों ने पार्क के सभी क्षेत्रों में रेकी की है।यह अभियान अभी भी जारी है।