
गुमानीवाला से नाई गांव जा रहे थे पांच युवक, एक घायल ने दी हादसे की सूचना — अंधेरे में चला रेस्क्यू अभियान
ऋषिकेश। बुधवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। गुमानीवाला से नरेंद्र नगर विकासखंड के नाई गांव में बारात में शामिल होने जा रहे युवकों की स्कार्पियो कार लगभग 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान के अनुसार, यह हादसा पावकी देवी मोटर मार्ग पर रात करीब 8 बजे हुआ। वाहन में कुल पांच युवक सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और अंधेरे के बीच रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
जानकारी के अनुसार, बारात गुमानीवाला से नरेंद्र नगर के नाई गांव जा रही थी। बारातियों की कार कुंडिया गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की जानकारी खाई में गिरे ही एक युवक ने अपने दोस्त को फोन कर दी और लोकेशन शेयर की, जिसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा और दुर्गम मार्ग होने के कारण बचाव कार्य में काफी कठिनाई आई। रेस्क्यू टीम ने देर रात तक मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। मृतक और घायल सभी श्यामपुर क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। देर रात तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।
इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और बैरियर लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







