उत्तराखंडकुमाऊंदेहरादून

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 48 से अधिक ने कराया चेकअप

ख़बर शेयर करें

रामनगर।सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के तहत कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और KVR अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रामनगर वन विश्रामगृह परिसर में महिलाओं हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में स्थानीय महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 48 से अधिक महिलाओं ने स्वास्थ्य जांच कराई, जिसमें शुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन, सर्वाइकल कैंसर सहित कई गंभीर बीमारियों की जाँच की गई। ज़रूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड @25: मुख्यमंत्री धामी बोले – रोमांच, अध्यात्म और संस्कृति के संग गढ़ रहा है नया उत्तराखंड

आयोजन का मुख्य उद्देश्य था— “जन-जन तक सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता पहुँचाना”। इस पहल से महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य जांच का अवसर मिला और उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाव की दिशा में मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हाईकोर्ट से भाजपा नेता मदन जोशी को नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर अंतरिम राहत देने से किया इंकार

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के अवसर पर ऐसे कार्यक्रम समाज को स्वास्थ्य एवं जागरूकता की दृष्टि से सशक्त बनाते हैं। उन्होंने भविष्य में भी महिलाओं और बच्चों के लिए ऐसे शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प जताया।

यह भी पढ़ें 👉  भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल, चेहरा बुरी तरह नोचा, इलाके में भालू और गुलदार की बढ़ी गतिविधि से दहशत

कॉर्बेट प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि स्थानीय समुदाय को लाभान्वित करने के लिए आगे भी स्वास्थ्य एवं जन-जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी।