उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी सप्ताह 2025 का भव्य आगाज़

ख़बर शेयर करें

बच्चों की प्रभात फेरी और साइकिल रैली से गूंजा संदेश – “मानव–वन्यजीव सह-अस्तित्व ही भविष्य”

रामनगर।वन्यजीव संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला वन्य प्राणी सप्ताह इस बार भी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में धूमधाम से शुरू हुआ। “ह्यूमन–वाइल्डलाइफ को-एक्सिस्टेंस” (मानव–वन्यजीव सह-अस्तित्व) थीम पर आधारित इस सप्ताह का शुभारंभ पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा और हस्ताक्षर अभियान से हुआ।

बच्चों ने दिया जीवंत संदेश

विद्यालयों से आए बच्चों ने वन्यजीवों का रूप धारण कर प्रभात फेरी निकाली, जिसने सबको संरक्षण का संदेश दिया। इसके साथ ही सावल्दे वन परिसर तक साइकिल रैली निकाली गई, जिसमें बच्चों से लेकर वरिष्ठ प्रतिभागियों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का सख्त निर्देश: 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त सड़कें, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के आदेश

नेताओं और अधिकारियों की मौजूदगी

रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा—

“वन्य जीव हमारे सामाजिक और प्राकृतिक ताने-बाने का अभिन्न हिस्सा हैं, इनके संवर्धन हेतु समाज को एकजुट होना होगा।”

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि 1 से 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यालयों में “बाघ रक्षक आउटरीच कार्यक्रम” के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जागरूकता की नई पहल

पहले ही दिन बेल पड़ाव स्थित इंडियन रिजर्व बटालियन में विशेष कार्यक्रम हुआ, जहाँ पुलिस कर्मियों को वन्यजीव संरक्षण पर आधारित फिल्म दिखाई गई और कॉर्बेट में चल रहे संरक्षण प्रयासों से अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी: कैमारेडरी स्कूल में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कालागढ़ रेंज में रैली

वन्य प्राणी सप्ताह-2025 के तहत कालागढ़ रेंज और कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र, कालागढ़ द्वारा संयुक्त रूप से सुबह 7:30 बजे जागरूकता रैली आयोजित की गई। इसका शुभारंभ वन क्षेत्राधिकारी नंदकिशोर रूबाली और वन क्षेत्राधिकारी इन्द्र सिंह बिष्ट ने किया।

रैली कालागढ़ रेंज कार्यालय से नई कॉलोनी मुख्य मार्ग, केंद्रीय कॉलोनी होते हुए पुराने कालागढ़ बाजार तक निकाली गई और प्रशिक्षण केंद्र में समाप्त हुई। इस दौरान वन्यजीव और पर्यावरण संरक्षण संबंधी स्लोगन गूंजे और लोगों को प्रकृति एवं वन्यजीवों के प्रति प्रेम और संरक्षण का संदेश दिया गया।

रैली में वन दरोगा महेश जोशी, भारत सिंह रावत, शरत सिंह बिष्ट, ब०आ०/का०प्र० सुनील कुमार, व०आ० किशोर चन्द्र शर्मा, चालक राहुल, कालागढ़ रेंज व प्रशिक्षण केंद्र के स्टाफ और 36 प्रशिक्षु वन आरक्षियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बगोरी बनेगा ‘वाइब्रेंट विलेज’, सेब के बगीचे और पर्वतीय नजारों से सजेगा पर्यटन का नया केंद्र

कार्यक्रम में शामिल रहे

कार्यक्रम में उपनिदेशक राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, एसडीओ कालागढ़ बिंदर पाल, गणेश रावत, मदन जोशी, बिजरानी के वन क्षेत्राधिकारी नवीन चंद्र पांडे, प्रमोद सत्यवली, मोहित राठौड़ सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

उद्देश्य

इस सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों का मकसद है—

वन एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना

समाज के हर वर्ग को इस मुहिम से जोड़ना

मानव और वन्यजीवों के बीच सह-अस्तित्व की भावना को मजबूत करना