उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

गौ-ग्रास सेवा में उत्कृष्ट कार्य पर सीएम धामी ने रामनगर पालिकाध्यक्ष हाजी मो. अकरम को किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें

रामनगर। गौ-ग्रास सेवा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर पालिका परिषद रामनगर के अध्यक्ष हाजी मो. अकरम को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  स्पिरिचुअल कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’ बनेगा उत्तराखण्ड — सीएम धामी ने पीएम के विज़न पर बनाई ठोस कार्ययोजना

यह सम्मान शहरी विकास निदेशालय, उत्तराखंड की ओर से चयनित निकायों को प्रदान किया गया। बुधवार, 1 अक्टूबर को मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने हाजी अकरम के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें यह गौरव प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली विस्फोट पर जताया गहरा दुख, राज्य की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाने के दिए सख्त निर्देश

कार्यक्रम में रामनगर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल, सभासद तनुज दुर्गापाल, मुन्तज़िर राजा सलमानी, शमीम अहमद सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सम्मान प्राप्त करने के बाद पालिकाध्यक्ष हाजी मो. अकरम ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व शहरी विकास निदेशालय का आभार जताते हुए इस उपलब्धि का श्रेय सभासदों, पालिका कर्मियों और नगरवासियों को दिया।