उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

बारिश का कहर: नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर बड़ा हादसा टला

ख़बर शेयर करें

नैनीताल।लगातार हो रही बारिश अब पहाड़ों में अपना कहर बरपा रही है। नदियां-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर सतर्क पुलिस—मनेरी में 302 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

दरअसल, एक टैक्सी वाहन के बोनट पर अचानक विशालकाय बोल्डर आ गिरा, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त कार में हरिद्वार जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सवार थे, जो उत्तराखंड हाईकोर्ट में शपथ पत्र/रिपोर्ट जमा करने आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर स्वास्थ्य सेवाओं में हाई अलर्ट, मुख्यमंत्री और सचिव के निर्देश पर 24×7 सक्रिय रहेंगी सभी इकाइयाँ

गनीमत रही कि बोल्डर गाड़ी के आगे के हिस्से पर गिरा, वरना एक बड़ी त्रासदी हो सकती थी। हादसे में कार सवार कर्मचारियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने दी दीपावली की शुभकामनाएं—कहा, प्रकाश का पर्व लाए हर घर में खुशहाली और समृद्धि

लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ों में इस तरह की घटनाओं की आशंका और बढ़ गई है, जिससे आवाजाही करने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है।