
नैनीताल।लगातार हो रही बारिश अब पहाड़ों में अपना कहर बरपा रही है। नदियां-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा टल गया।
दरअसल, एक टैक्सी वाहन के बोनट पर अचानक विशालकाय बोल्डर आ गिरा, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त कार में हरिद्वार जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सवार थे, जो उत्तराखंड हाईकोर्ट में शपथ पत्र/रिपोर्ट जमा करने आ रहे थे।
गनीमत रही कि बोल्डर गाड़ी के आगे के हिस्से पर गिरा, वरना एक बड़ी त्रासदी हो सकती थी। हादसे में कार सवार कर्मचारियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ों में इस तरह की घटनाओं की आशंका और बढ़ गई है, जिससे आवाजाही करने वालों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें


Subscribe Now




