
रामनगर।शहीद-ए-आजम भगतसिंह के जन्मदिवस पर आज परिवर्तनकामी छात्र संगठन द्वारा देवभूमि व्यापार मंडल कार्यालय में एक प्रभावशाली विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का विषय था— “भयंकर बेरोजगारी और आक्रोशित छात्र-युवा”।
कार्यक्रम की शुरुआत क्रांतिकारी गीत “ए भगतसिंह तू जिंदा है हर एक लहु के कतरे में” के साथ हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह में जोश भर दिया।
वक्ताओं ने कहा कि देश में बेरोजगारी विकराल रूप धारण कर चुकी है और यही कारण है कि छात्र-युवा सड़कों पर उतरकर आंदोलनों का नेतृत्व कर रहे हैं। उत्तराखंड का पेपर लीक कांड युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का प्रतीक है और इसकी सीबीआई जांच कराना समय की मांग है।
विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि “हर साल दो करोड़ रोजगार” का वादा अब जुमला साबित हो चुका है। अग्निपथ-अग्निवीर योजना को युवाओं के साथ विश्वासघात बताते हुए इसे तत्काल रद्द करने और सेना में स्थायी भर्ती की मांग की गई।
उन्होंने कहा कि उदारीकरण-निजीकरण की नीतियों के चलते सरकारी क्षेत्र की स्थायी नौकरियां समाप्तप्राय हो चुकी हैं। अब सरकारी व निजी क्षेत्र दोनों में ही संविदा और ठेका प्रथा का बोलबाला है, जिसमें युवाओं को बेहद कम वेतन वाली अस्थायी नौकरियों से ही संतोष करना पड़ रहा है।
गोष्ठी से उठी प्रमुख मांगें:
सरकारी विभागों में रिक्त पदों की तत्काल भर्ती
उदारीकरण-निजीकरण की नीतियों का विरोध
संविदा-ठेका प्रथा का खात्मा
सभी क्षेत्रों में स्थायी नियुक्तियां
इस मौके पर परिवर्तनकामी छात्र संगठन के रवि कुमार, विनोद, प्रीति छिम्वाल, प्रीति आर्या, राज पांडे, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित रुहेला, भुवन आर्या, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी छिंवाल, गीता आर्या, छाया आर्या, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के मो. आसिफ, प्रगतिशील जन एकता मंच के लाल्मणी, किरण आर्या एवं युवा सांस्कृतिक कला मंच के आकाश आर्या, मेघा आर्या सहित बड़ी संख्या में छात्र-युवा और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें







