उत्तरकाशीउत्तराखंडक्राइमगढ़वाल

मोरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर 167 किलो प्रतिबंधित जड़ी-बूटी सहित गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

मोरी-नेटवाड़ रोड पर चेकिंग के दौरान कार्रवाई

167 किलो प्रतिबंधित जड़ी-बूटी बरामद

दो स्थानीय तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज

वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी। थाना मोरी पुलिस ने शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को मोरी-नेटवाड़ रोड स्थित कुनारा तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने दो तस्करों को प्रतिबंधित जड़ी-बूटियों मेड़ा और पंजा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली विस्फोट पर जताया गहरा दुख, राज्य की सीमाओं पर निगरानी बढ़ाने के दिए सख्त निर्देश

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेंद्र सिंह (38 वर्ष, ग्राम जखोल) और सूरत सिंह (46 वर्ष, ग्राम लिवाड़ी), थाना मोरी, जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई है।

जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 6 कट्टों में भरी 152 किलोग्राम मेड़ा जड़ी-बूटी और एक कट्टे में 15 किलोग्राम पंजा जड़ी-बूटी बरामद हुई। कुल मिलाकर 167 किलोग्राम प्रतिबंधित वन सम्पदा जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सुनीता हत्याकांड का खुलासा: बुजुर्ग ठेकेदार गिरफ्तार, बेटी की शादी से पहले हुई सनसनीखेज वारदात
देखिए वीडियो

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने ये जड़ी-बूटियाँ लिवाड़ी के जंगलों से अवैध रूप से एकत्र की थीं और इन्हें बेचने के लिए देहरादून ले जा रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों के वाहन (UK 07 TD 1167 कैम्पर) को भी सीज कर लिया है। बरामद जड़ी-बूटियों और प्रतिबंधित वन संपदा के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 26/41/42 भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला विश्व कप विजेता क्रिकेटर स्नेह राणा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट, मिली हार्दिक बधाई और भविष्य की शुभकामनाएं

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सरिता डोबाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेंद्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में की गई।

इस सफल अभियान में एएसआई भगत राम नौटियाल, कान्स्टेबल आदित्य पंवार, कान्स्टेबल बिशन लाल, कान्स्टेबल गणेश राणा, तथा पीआरडी जवान दीपक की विशेष भूमिका रही।

रिपोर्ट: कीर्ति निधि सजवान, उत्तरकाशी ।