रामनगर।संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने रिंगोडा़ में टाइगर द्वारा मारी गई महिला के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि कल गांव में आकर वन विभाग और विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह में ग्रामीणों के घरों में बिजली और पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी व लाइट के कनेक्शन हर घर में लगाए जाएंगे। उनके बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाये जाने के आश्वासन के बाद ही हम लोगों ने कल यहां जाम खोला था।
उन्होंने बताया कि हफ्ते भर में टाइगर को न पकड़े जाने व बिजली, पानी नहीं दिये जाने पर आंदोलन किया जाएगा।संघर्ष समिति की संयोजक ललित उप्रेती ने कहा कि कार्बेट पार्क के सीमावर्ती गांव समेत समूचे उत्तराखंड में जंगली जानवरों के आतंक की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है, सरकार इसका स्थाई समाधान प्रस्तुत करने की जगह चैन की नींद सो रही है। उन्होंने कहा कि कॉर्बेट पार्क में उसकी धारण क्षमता मुकाबला टाइगर व जंगली जानवरों की संख्या बहुत अधिक बढ़ गई है अतः यदि यहां से तत्काल टाइगर व हिंसक जंगली जानवरों को मारकर या हटाकर उनकी संख्या सीमित नहीं की गई तो इसी तरीके से आम जनता मारी जाती रहेगी।
किसान संघर्ष समिति के सहसंयोजक महेश जोशी ने कहा कि मृतिका तुलसी देवी के परिवार वालों को 25 लाख का मुआवजा दिया जाए और भाजपा सरकार जनता की जान के साथ खिलवाड़ बंद कर जनता को सुरक्षा प्रदान करे।
प्रतिनिधि मंडल में महिला एकता मंच से ललिता रावत, कौशल्या, संजय मेहता, तुलसी जोशी, पनीराम आदि शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें