उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर में उल्लास के साथ मना दशहरा, रावण और कुंभकरण के पुतलों का दहन

ख़बर शेयर करें

रामनगर।असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक पर्व दशहरा का आयोजन गुरुवार को रामनगर में धूमधाम और उल्लास के साथ हुआ। श्री रामलीला अभिनय कमेटी पायते वाली रामलीला, कोसी रोड के तत्वावधान में एमपी इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में राम-रावण के बीच हुए भीषण युद्ध का मंचन हुआ। मंचन देखकर मौजूद हजारों दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए और “जय श्रीराम” के नारों से वातावरण गूंज उठा।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वाइल्डलाइफ़ वीक की धूम, सप्ताह भर होंगे रोमांचक कार्यक्रम

मंचन के बाद भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की गई और रावण व कुंभकरण के विशाल पुतलों का दहन किया गया। जैसे ही पुतलों में आग लगी, मैदान तालियों और उत्साह से गूंज उठा।

पुतला दहन के उपरांत भगवान श्रीराम की विजय यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से बैंड-बाजों के साथ निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी: युवाओं के हित में सर झुका भी सकता हूँ, सर कटा भी सकता हूँ; उत्तराखंड में विकास और सुरक्षा की नई पहलें।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
दशहरा मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। एसडीएम प्रमोद कुमार और सीओ सुमित पांडे स्वयं मैदान में मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे।

जनप्रतिनिधि और गणमान्य भी रहे मौजूद
कार्यक्रम का शुभारंभ रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  गांधी-शास्त्री जयंती पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि, सत्य-अहिंसा और ‘जय जवान जय किसान’ को बताया प्रेरणास्रोत

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल गुर्जर, उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव प्रदीप कपूर, महाप्रबंधक राजेंद्र मित्तल, सहायक महाप्रबंधक पुनीत अग्रवाल, निर्देशक राजीव अग्रवाल मोनू, राजीव मित्तल, विकास अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।