उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर में बड़ा हादसा टला, नाले में बहा युवक सुरक्षित, बाइक 1.5 किमी दूर से बरामद

ख़बर शेयर करें

रामनगर। रविवार दोपहर करीब 1:45 बजे सीतावनी रोड स्थित जगरिया नाले में तेज बारिश के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नाले में अचानक बढ़े जलप्रवाह में पंकज नामक युवक निवासी मालधन चौड़ अपनी बाइक समेत नाले में बह गया।

यह भी पढ़ें 👉  राजस्थान सरकार ने उत्तराखंड की आपदा राहत हेतु 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की

सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र रामनगर की रेस्क्यू टीम उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि युवक पंकज बाइक समेत बहते हुए बाइक से छिटक गया जिस कारण वह तेज धारा से बच गया।जबकि उसकी बाइक करीब 1.5 किलोमीटर दूर बहकर फंस गई, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम और कोतवाली पुलिस कर्मियों ने मुख्य सड़क पर लाकर कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार ने दी सफाई: मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के तहत वितरित नमक पूरी तरह सुरक्षित और मानकों पर खरा

घटनास्थल पर तहसीलदार रामनगर सहित कोतवाली पुलिस बल मौजूद रहा।पुलिस प्रशासन की बार बार चेतावनी की बाद भी लोग बरसाती नालों को पार करने से बाज नहीं आ रहे और अपनी जान जोखिम में डाल कर बरसाती नाला पार कर रहे हैं।