अल्मोड़ाउत्तराखंडकुमाऊं

अल्मोड़ा में सनसनी: स्कूल के पास जंगल में मिली 161 जिलेटिन रॉड, क्षेत्र में दहशत—बम स्क्वायड ने संभाला मोर्चा

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा (उत्तराखंड)। सल्ट थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब मानिला क्षेत्र स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा के नीचे बच्चों को जंगल में संदिग्ध वस्तुएँ दिखाई दीं। बच्चों ने तुरंत इसकी जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्य को दी, जिन्होंने बिना देरी किए थाना सल्ट को सूचना दी। मौके की गंभीरता भांपते हुए पुलिस टीम तत्काल पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित कर दिया।

161 जिलेटिन रॉड मिलने से मचा हड़कंप

तलाशी के दौरान पुलिस ने जंगल से कुल 161 जिलेटिन रॉड बरामद कीं। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से स्थानीय लोग सहमे हुए हैं। पुलिस ने 21 नवंबर 2025 को बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड को बुलाया। विशेषज्ञ टीमों ने घटनास्थल की सूक्ष्म जांच की, नमूने इकट्ठे किए और परीक्षण के लिए भेज दिए।

यह भी पढ़ें 👉  SDM की बड़ी कार्रवाई: तीन CSC सेंटरों का औचक निरीक्षण, 26 आधार कार्ड जब्त – सेवा गुणवत्ता पर सख्त निर्देश

जंगल में विस्फोटक—इस्तेमाल का मकसद संदिग्ध

जिलेटिन रॉड आमतौर पर सड़क निर्माण और पत्थर तोड़ने के काम में उपयोग होती हैं, लेकिन स्कूल के पास जंगल में इनका मिलना बेहद असामान्य और संदिग्ध माना जा रहा है। इसी आधार पर थाना सल्ट में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक वहां कैसे पहुँची और इसके पीछे कौन लोग हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार का खूनी हमला: कोटी गांव की 65 वर्षीय महिला को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत

पुलिस हर पहलू को खंगाल रही, स्थानीय लोग भी राडार पर

पुलिस क्षेत्र में हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है। आसपास रहने वाले ग्रामीणों से पूछताछ जारी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले को अत्यंत गंभीरता से देखा जा रहा है और किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया जाएगा।

एसएसपी का बयान—अफवाहों से बचें, सहयोग करें

एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा—
“कोई भी अफवाह न फैलाएं। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, पुलिस पारदर्शिता के साथ जानकारी साझा करेगी। यदि किसी के पास कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को दें।”

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वाहन फिटनेस फीस में बड़ी राहत: 15 वर्ष पुराने कमर्शियल वाहनों की नई फीस 21 नवम्बर 2026 तक स्थगित

बच्चों की सतर्कता ने टाला बड़ा हादसा

स्थानीय बच्चों की तेजी और समझदारी से एक संभावित हादसा टल गया। वहीं पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई ने क्षेत्र में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाया है। फिलहाल विस्फोटक सामग्री के स्रोत और उद्देश्य का पता लगाने के लिए जांच जारी है, जिसके बाद पूरी सच्चाई सामने आएगी।