उत्तराखंडक्राइमगढ़वालहरिद्वार

ज़माने की रस्मो रिवाज प्यार के आये आढ़े तो प्रेमी ने कर ली दूसरी जगह शादी पर प्रेमिका का मोह न छोड़ सका और कर डाला जुर्म

ख़बर शेयर करें

हरिद्वार(उत्तराखंड):एक हफ्ते पूर्व झाड़ियो के बीच गड्ढे मे मिले अज्ञात युवती के कंकाल की मौत की गुत्थी सुलझाने मे हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने स्मार्ट वर्क करते हुए इस ब्लाइंड कैस का खुलासा किया है,और अपराधी को उसके सही ठिकाने जेल मे सलाखो के पीछे पहुँचाया ।

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ब्लाइंड हत्या कैस का खुलासा किया है।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 26 जुलाई 2023 को टिबड़ी रोड किनारे झाडियों के बीच गड्डे मे अज्ञात युवती का कंकाल मिला था ।जिसकी पहचान कर पाना मुश्किल था।पुलिस ने निकट थानो मे दर्ज गुमशुदगी के रिकॉर्ड को खंगालना शुरु किया।लेकिन कोई लीड नही मिल सकी।पुलिस के सामने मृतका की शिनाख्त करना मुश्किल काम साबित हो रहा था।इसी बीच रामप्रसाद पुत्र सलेखू हाल निवासी रावली महदूद द्वारा 30जुलाई2023 को थाना सिड़कुल में जाकर अपनी बेटी रवीना की 11जुलाई 2023 से लापता होने का हवाला देते हुए गुमशुदगी दर्ज करायी।जिसके बाद रानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा पीड़ित पिता और बेटी को अज्ञात युवती के कंकाल से मिले कपड़ो को दिखाया गया।जिन्हे पीड़ित पिता और बेटी ने पहचानते हुए रवीना के कपड़े बताये।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत मिशन के तहत उत्तराखंड ने दर्ज की एक और उपलब्धि

अज्ञात कंकाल की पहचान के बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलानी शुरु की।कोतवाली रानीपुर, थाना सिडकुल व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने मृतका के पुराने सिम की सीडीआर के रिकॉर्ड निकाले जिसके बाद धुंधली तस्वीर उजागर होने लगी।सीडीआर से जिन लोगो के नाम सामने आये उनसे गहनता से पूछताछ की गयी।पुलिस की शक की सुई एक नाम पर आ कर रुक गयी।यह व्यक्ति सिडकुल की एक कम्पनी में बतौर सुपर वाईजर के पद पर काम करने वाला पुनीत “निवासी धामपुर जिला बिजनौर”था।जब पुलिस ने इसे उठा कर सख्ती से पूछताछ की गयी तो वह टूट गया और उसने अपने जुर्म की दास्ताँ बयान करते हुए बताया कि मृतका व अभियुक्त के बीच बीते कई वर्षों से प्रेम सम्बन्ध थे।अलग अलग जाती के होने के कारण दोनो मे से किसी के परिवार वाले शादी के लिए राज़ी नही थे।

यह भी पढ़ें 👉  मत्स्य पालन में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में चयनित

रवीना से शादी न होने के कारण पुनीत ने फरवरी माह मे दूसरी लड़की से शादी रचा ली थी।इसी दौरान मृतका की भी सगाई हो गयी थी।परन्तु पुनीत शादी के बाद भी मृतका से कहीं और शादी न करने का दबाव बना रहा था,और प्रेम सम्बंधो को बरकरार रखने पर ज़ोर दे रहा था।जिससे तंग आकर मृतका ने अपना मोबाईल सिम बदल दिया और नया सिम ले लिया।जिससे पुनीत को गुस्सा आ गया और गुस्साये पुनीत ने 11जुलाई 2023को रवीना को बुलाया और मोटरसाइकिल पर बैठा कर सुनसान जगह पर ले गया और उसकी हत्या कर दी शव को झाड़ियो के बीच मे स्थित एक गड्डे मे फेंक दिया।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

पुलिस को आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा मृतका के विभिन्न पहचान पत्र भी बरामद किये हैं।

पुलिस टीम कोतवाली रानीपुर:

1- प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट
2- व.उ.नि. नितिन चौहान
3- उ.नि. नंदकिशोर ग्वाड़ी
4- उ.नि. मनोज सिरोला
5- उ.नि. यशवीर नेगी
6- कां. दीप गौड़
7- कां. विवेक गुसांई
8- कां. रविन्द्र
9- कां. अजीतराज

पुलिस टीम थाना सिड़कुल:
1- थानाध्यक्ष नरेश राठौर
2- उ.नि. इन्दर सिंह गड़िया

पुलिस टीम सीआईयू हरिद्वार:
1- निरीक्षक विजय सिंह
2- उ.नि. पवन डिमरी
3- अ.उ.नि. सुन्दर
4- हे.का. पदम
5- कां. वसीम
6- कां. हरवीर
7- कां. उमेश