उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालसमस्या

अतिक्रमण के आड़ में उत्पीड़न के खिलाफ़ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):रामनगर के नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ अक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन कर जुलूस निकाला।

अपने तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता मंगलवार को रेलवे परिसर में इकट्ठा हुए। रावत की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता धामी सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी करते हुये जुलूस निकालकर वन परिसर पहुंचे। जहां अनिल अग्रवाल खुलासा के संचालन में अतिक्रमण के खिलाफ प्रदेश सरकार को घेरते हुए नारेबाजी करते हुए हंगामेदार सभा का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी जयंती पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि, सत्य-अहिंसा और सादगी को बताया प्रेरणास्रोत

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 10 हजार से अधिक उद्योग बंद होने के कारण राज्य बेरोजगारी के विस्फोट से जूझ रहा है तो दूसरी ओर सरकार महंगाई और बेरोजगारी से लोगों को निजात दिलाने के बजाए अतिक्रमण के नाम पर उनको उजाड़ने पर लगी है। इसके लिए सरकार अपनी बेलगाम नौकरशाही के माध्यम से निरीह जनता का शिकार करवा रही है। जबकि जो पीडब्ल्यूडी अतिक्रमण के नोटिस दे रही है, वह खुद जमीन की मालिक नहीं है। सिंचाई विभाग भी लोगों को गैरकानूनी नोटिस देकर धमका रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का सख्त निर्देश: 31 अक्टूबर तक गड्ढा मुक्त सड़कें, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के आदेश

गुस्साए रावत ने बेलगाम हो रहे अधिकारियों को चेतावनी दी कि सरकार ने अपना यह अतिक्रमण का तुगलकी फरमान वापस लेकर जनता को राहत नहीं दी तो सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। अतिक्रमण के नाम पर न तो सरकार की तानाशाही को चलने दिया जाएगा और न ही किसी को अब उजड़ने नहीं दिया जाएगा। रावत ने अधिकारियों को कोसी बैराज पर भाजपा कार्यकर्ता के अतिक्रमण को हटाने की चुनौती देते हुए कहा कि कोसी बैराज के अतिक्रमण से आंखे मूंदे बैठे अधिकारियों को सत्ताधारी दल का अतिक्रमण पहले हटाना चाहिए। कोसी बैराज पर आंखे मूंदो और रानीखेत रोड पर आंखे दिखाओ की नीति किसी कीमत पर नहीं चलने दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  गांधी-शास्त्री जयंती पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि, सत्य-अहिंसा और ‘जय जवान जय किसान’ को बताया प्रेरणास्रोत

इस मौके पर नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओमप्रकाश, नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस ललिता उपाध्याय, विमला आर्या, बीना रावत, सतेस्वेरी रावत, सरिता टम्टा, अनिल अग्रवाल खुलासा, मौ. यूसुफ, दीपक जोशी, कैलाश त्रिपाठी, विनय पलडिया, मौ. मुजीब, अंकुश अग्रवाल, मोहम्मद करीम, आफ़ाक हुसैन, सुमित तिवारी, बबलू तिवारी, ताईफ खान, पंकज बिष्ट, किशोरीलाल सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।