उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रामनगर का चुनाव व संपन्न अध्यक्ष दिनेश मनराल व मनीता कटारिया निर्विरोध मंत्री चुनी गई

ख़बर शेयर करें

रामनगर।उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रामनगर का चुनाव नगर पालिका आडोटोरियम गैस गोदाम में चुनाव सम्पन्न हुआ है। अध्यक्ष पद पर दिनेश मनराल को 165 मत व प्रकाश फुलेरिया को 125 मत प्राप्त किए 40 मतो से दिनेश मनराल ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। मंत्री पद पर मनीता कटारिया निर्विरोध चुनी गई।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव प्रचार से सीएम धामी अचानक गैरसैण पहुंचे, अधिकारियों में मचा हड़कम्प।

कोषाध्यक्ष पद पर संजय कुमार 159 व दिनकर सिंह को 133 मतो से हराकर 26 मतो से संजय कुमार ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। वही इस चुनाव में सभी शिक्षकों ने निर्वाचन प्रकिया में अपना मत देकर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रामनगर के पदाधिकारियों व कार्यकारणी सदस्यों को निर्विरोध चुना गया है।

यह भी पढ़ें 👉  दुकान के स्टोर में कुंडली मार कर बैठे विशालकाय अजगर साँप से बाल बाल बचा दुकान स्वामी–देखें वीडियो

इससे पूर्व हुए सत्र में शैक्षिक उन्नयन पर संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज तिवारी ,खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, जिला अध्यक्ष नंदराम डिकर सिंह पडियार, हरिश्चंद्र आर्य, सुभाष जुयाल, प्रकाश चंद फुलेरिया, मनोज मोहन काश्मीर, नवेंदु जोशी, धर्मेंद्र पाल, सुरेंद्र प्रताप, रमेश भंडारी, बसंत वर्मा, प्रभजोत वालिया,जगत बिष्ट, रविंद्र कुमार, आदि उपस्थित रहे।