उधमसिंह नगर-खटीमा दुर्लभ प्रजाति के जीव पैंगोलिन के शल्कों के साथ चार वन्यजीव तस्करों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है।यह तस्कर पैंगोलिन के शल्कों को पीलीभीत रोड वन निगम के निकट बेचने के फिराक में थे।
कोतवाली पुलिस की माने तो मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ लोग दुर्लभ प्रजाति के जीव पैंगोलिन के शल्कों को बेचने का प्रयास कर रहे हैं।जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने पीलीभीत रोड वन निगम के पास जंगल से इन चारों आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली।जिसके बाद उनकी तलाशी लेने पर चारो के पास से चार पॉलीथिन पैकेट में पैंगोलिन के शल्क मिले।शल्कों का वजन करीब 9 किलो 262 ग्राम था।
पकड़े गए आरोपियों में हरजिंदर सिंह निवासी बिलासपुर यूपी,निरंतर सिंह निवासी प्रतापपुर थाना नानकमत्ता,रतन सिंह निवासी सुंदर नगर माधोटांडा पीलीभीत यूपी,उमेश सिंह निवासी देवीपुरा थाना नानकमत्ता के है।पुलिस पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वह खटीमा में नेपाल के किसी सप्लायर को पेंगोलिंग के शल्क बेचने को आये थे।वही उन्होंने तीन पेंगोलिन का शिकार खटीमा क्षेत्र व एक का रामपुर यूपी में किया था।पुलिस ने चारों वन्य जीव तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।वही गौरतलब है कि दुर्लभ पेंगोलिन का शिकार लोग तंत्र मंत्र विद्या,यौन वर्धक व नपुंसकता की दवाई बनाने को करते है।इसलिए इन दिनों पेंगोलिंग शिकार के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें