उधमसिंह नगर/किच्छा।किच्छा कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास से 12 किलो अफीम व 2 किलो ताज़ा पोस्त बरामद हुई है।आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देश मे प्रदेश मे चलाएं जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत ऊधम सिंह नगर की किच्छा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली कि प्रयागफार्म क्षेत्र मे एक व्यक्ति द्वारा अफीम की खेती की जा रही है।सूचना मिलने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए कोतवाल अशोक कुमार के नेतृत्व में खेत स्वामी अशरारुल हक़ को पकड़ लिया।
खेत मे अफीम के कई सौ उगे पौधों के साथ आरोपी के पास से 12 किलो ग्राम अफीम व 2 किलो ताज़ा पोस्त बरामद की।पुलिस ने आरोपी से अफीम की खेती करने का लाइसेंस माँगा गया तो आरोपी लाइसेंस नही दिखा पाया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए अफीम व पोस्त को भी बरामद कर लिया।और अशरारुल हक़ पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि पुलिस टीम द्वारा बरामद अफीम के पौधे एवं पोस्त की कीमत 10 लाख रूपये है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें