पहाड़ टुडे से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक को क्लिक करे।
देहरादून(उत्तराखंड):कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने निजी और आध्यात्मिक यात्रा के तहत केदारनाथ धाम पहुंचे हैं।उनका यह दौरा बिल्कुल निजी रखा गया है।राहुल गांधी की यह यात्रा तीन दिवसीय बताई जा रही है इस दौरान वह केदारनाथ धाम में ही रहेंगे ।उनकी यह यात्रा आध्यात्मिक यात्रा माना जा रही है।
बता दे कि रविवार की सुबह कांग्रेसी नेता राहुल गांधी दिल्ली से विशेष चार्टर प्लेन से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे,और वहां से वह हैलीकॉप्टर में सवार होकर केदारनाथ धाम पहुंचे। राहुल गांधी का हेलीपैड पर तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से स्वागत किया गया।
राहुल गांधी दोपहर एक बजे के आसपास हेलीपैड पर पहुंचे थे। यहां से कुछ लोगों से बात करते हुए वे सीधे मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने बाहर से बाबा केदार के दर्शन किए और मंदिर की परक्रमा कर सीधे होटल चले गए।बताया जा रहा है कि कल भी राहुल केदारनाथ में रहेंगे।वह मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ बनी ध्यान कुटिया में रुक सकते है।मंगलवार को राहुल केदारनाथ धाम से वापिस लौटेंगे।
राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे को पूरी तरह से निजी रखा गया है।इस दौरान राहुल गांधी के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय नहीं है।राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर एआईसीसी या राहुल गांधी के ऑफिस से कोई कार्यक्रम भी जारी नहीं किया है।
बता दे कि राहुल गांधी वर्ष 2013 की आपदा के बाद भी केदारनाथ धाम आ चुके हैं। उस दौरान उन्होंने गौरीकुंड से केदारनाथ की 16 किमी पैदल यात्रा की थी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक/फॉलो करें