उत्तराखंडकुमाऊंनैनीताल

रामनगर विधायक दिवान सिंह बिष्ट से राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच रामनगर के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर हल्द्वानी में होने जा रहे आंदोलनकारी प्रदेश सम्मेलन में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया

ख़बर शेयर करें

रामनगर।आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच रामनगर के एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट से उनके कार्यालय में मुलाकात की तथा उन्हें 17 अगस्त को हल्द्वानी में होने जा रहे राज्य आंदोलनकारी के प्रदेश सम्मेलन में अतिथि के रूप में आमंत्रित कर आमंत्रण पत्र दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  मौत बनी आसन नदी: ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 14 मजदूरों के सैलाब में बहने की दर्दनाक कहानी।

राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच रामनगर के संयोजक चंद्रशेखर जोशी की अगुवाई में राज्य आंदोलनकारी का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट जी रामनगर से उनके कार्यालय में मिला।राज्य आंदोलनकारियों ने विधायक दीवान सिंह बिष्ट को 17 अगस्त हल्द्वानी में हो रहे राज्य सम्मेलन में बतौर अतिथि शामिल होने का आमंत्रण पत्र दिया, साथ ही राज्य आंदोलनकारी एवं राज्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी उन्हें ज्ञापन सोपा।

यह भी पढ़ें 👉  धरासू पुलिस ने ₹1.92 लाख कीमत के 16 मोबाइल फोन बरामद, असली मालिकों को लौटाए


विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने सम्मेलन में आने का आमंत्रण स्वीकार किया तथा भरोसा दिलाया कि राज्य आंदोलनकारी से जुड़ी समस्याओं पर मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में चंद्रशेखर जोशी, नवीन नैथानी,प्रभात ध्यानी,योगेश सती,पान सिंह नेगी शामिल थे।