विदेश

भयंकर बारिश बाढ़ और भूस्खलन से चाइना की राजधानी विजिंग के बाहरी इलाको मे तबाही

ख़बर शेयर करें

चीन(न्यूज़ एजेन्सी):चीन की राजधानी विजिंग मे सोमवार को भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गयी।बारिश के कारण भूस्खलन होने से शहर के बाहरी इलाको मे कारे बह गयी।इस आपदा मे दो लोगो की मौत की सूचना है।

चीन मे मौसम विभाग के अधिकारियों ने दो दिनो का भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था।रेड अलर्ट की चेतावनी के बाद फ़ॉरबिडन शहर के पर्यटक स्थल को बन्द रखने को कहा गया था।

भारी बारिश का प्रभाव शहर के बाहरी इलाको मे पड़ा है,जहाँ भारी बारिश के कारण नदी के उफान पर आने से नदी के बाहरी क्षेत्र पूरी तरह से डूब गये है जो कि वर्ष भर खासतौर से सूखे रहते हैं।

भूस्खलन के कारण सड़के धँस गयी।सड़क किनारे खड़ी कारे बाढ़ के पानी मे बह गयी।लोग अपने परिजनो को बचाने के लिए कमर पर लाद कर सुरक्षित ठिकाने पर ले जाते दिखायी दिये।इस आपदा मे स्थानीय दो लोगो ने अपनी जाने गवाँ दी।

वही वीजिंग प्रशासन द्वारा बचाव राहत कार्य के लिए कई टीमे जुटी रही।विजिंग के बाहरी इलाके पानी मे डूबे रहे।

भारी बारिश से आयी बाढ़ पर वीजिंग प्रशासन ने कहा कि बीजिंग के मेंटौगौ जिले में 5,000 से अधिक लोगों को उनके घरों से निकाला गया था।