उत्तराखंडकुमाऊंनैनीतालराजनीति

उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के प्रान्तीय चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे तारा चन्द्र घिल्डियाल ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है

ख़बर शेयर करें

रामनगर। उत्तराखण्ड लेखपाल संघ के प्रान्तीय चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष की दावेदारी कर रहे तारा चन्द्र घिल्डियाल ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुये कहा कि राजस्व उपनिरीक्षको की समस्याओ का सरकार पर दबाब बना कर प्राथमिकता से  समाधान करायेंगे।
मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान रामनगर तहसील में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल ने बताया कि उत्तराखण्ड लेखपाल संघ का पंचम महाधिवेशन 2 – 3 दिसम्बर को देहरादून में आयोजित होगा जिसमें 3 दिसम्बर को संघ की प्रान्तीय कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पूंजी निवेश 2024-25 के लिए राज्य की विशेष सहायता योजना की समीक्षा बैठक ली

उन्होने बताया कि लेखपालो की लंबे समय से समस्याएं चली आ रही है तथा इनके समाधान को लेकर कई बार आन्दोलन भी किये जा चुके है लेकिन सरकार ने आज तक कोई भी सकारात्मक पहल नही की है। उन्होने कहा कि यदि इस बार प्रदेश के लेखपालो ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा तो समस्याओ का प्राथमिकता से समाधान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ क्षेत्र में अतिवृष्टि से लिनचोली से सोनप्रयाग तक पैदल तथा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने से विभिन्न प्रभावित व्यवसायियों को ₹56.30 लाख की राहत राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत।

उन्होने कहा कि सरकार नयी – नयी तहसीले तो खोल रही है लेकिन नियुक्ति नही की जा रही है तथा आज तहसीलो में लेखपालो के पास फर्नीचर तक उपलब्ध नही है तथा लेखपाल फर्नीचर भी अपने वेतन से खरीद रहे है यदि उन्हें कमान सौंपी गई तो उनका प्रयास रहेगा कि रैंकर परीक्षा के तहत पांच वर्ष की सेवा कर चुके लेखपालो को नायब तहसीलदार की भर्ती में दस प्रतिशत आरक्षण तथा लेखपालो को वी.आई.पी. ड्यूटी से प्रथक रखने, लेखपाल क्षेत्रों का पुर्नगठन भौगोलिक क्षेत्रफल के आधार पर नही बल्कि वर्तमान जनसंख्या के आधार पर कराने तथा लेखपाल को प्रत्येक सप्ताह में रोटेशन के आधार पर एक पूर्ण अवकाश प्रदान कराने तथा कार्य बहिष्कार व हड़ताल कलैन्डर जारी कराया जायेगा। इस दौरान हरीश यादव, डी.एस. पंचपाल, आशुतोष चन्द्र, रंजना आर्या, पुष्पा भण्डारी, गोपाल बिष्ट आदि मौजूद रहें।