उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

नैनीताल घूम कर लौट रहे पुणे से आये पर्यटको का टेम्पू ट्रेवलर वाहन लाल मटिया मोड़ पर पलटा कल भी इसी जगह टेम्पो ट्रेवलर पलटा था,देखे वीडियो

ख़बर शेयर करें

ललित बधानी,कालाढूँगी:

कालाढूँगी।एक बार फिर कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत नैनीताल कालाढूंगी मार्ग पर लालमिटिया मोड पर पुणे से आए पर्यटकों का टेंपो ट्रैवलर पलटा। लगातार दूसरे दिन लालमिटिया बैंड में ब्रेक फेल होने के कारण एक और टेंपो ट्रैवलर पलट गया।पर्यटक पुणे से नैनीताल घूमने आए थे और दिल्ली वापस जा रहे थे। 

यह भी पढ़ें 👉  जन प्रतिनिधियों ने वित्त आयोग के सामने रखी वित्तीय आवंटन बढ़ाने की मांग

बता दे कि कालाढूंगी से 2 किलोमीटर पहले ब्रेक फेल होने पर लाल मटिया बैंड पर टेंपो ट्रैवलर पलट गया। पुणे निवासी पर्यटक ने बताया ड्राइवर की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। वही टेंपो ट्रैवलर में 8 वयस्क और 4 बच्चे सवार थे जो कि सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने सरस्वती विद्या मंदिर, मांडूवाला में छात्रावास शिलान्यास कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

वही सूचना पाकर मौके पर पहुँची कालाढूँगी पुलिस व यातायात पुलिस ने हादसे के बाद लगे जाम को खुलवाया और यातायात व्यवस्था को सम्भाला।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने आयुष विभाग की समीक्षा करते हुए राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन आयुष अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु समय-सीमा निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए।

वही कल भी इसी जगह पर टेंपो ट्रैवलर पलटने से 10 नागपुर निवासी पर्यटक महिलाये लहूलुहान हो गई थी जिनका उपचार अभी भी हायर सेंटर हल्द्वानी सुशीला तिवारी में चल रहा है।