उत्तराखंडकुमाऊंदुर्घटनानैनीताल

दिल्ली से पौड़ी जा रही कार रामनगर के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त

ख़बर शेयर करें

रामनगर(उत्तराखंड):दिल्ली से पौड़ी जा रही कार रामनगर चिलकिया पावर हाउस के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कार में तीन महिलाये,चार पुरुष और दो बच्चे सवार थे।हादसे में दो महिलाये,दो पुरुष गंभीर घायल हो गए।सूचना पाकर पुलिस और फायर की टीमों ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय भेजा।

जानकारी के मुताबिक 03 अक्टूबर की सुबह लगभग सवा चार बजे नारायण विहार दिल्ली से आ रही कार संख्या UK19TA 0722 जगतपुरी नागचुला पौड़ी को जा रही थी। काशीपुर–रामनगर रोड पर चिल्किया पावर हाउस के पास कार चालक को नींद की झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर रोड साइड गड्ढे में जा गिरी।कार में चार पुरुष,तीन महिलाएं और दो बच्चे सवार थे।हादसे में दो महिलाएं और दो पुरुष समेत कुल चार लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल
कार में फंसा हुआ यात्री

सूचना पाकर पुलिस और फायर की टीम घटना स्थल पर पहुंची और ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति प्रताप सिंह पुत्र जगरीक सिंह के दोनों पैर एक्सीडेंट होने के कारण फस गए जिसे फायर  यूनिट द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए आयरन कटर की सहायता से सीट को नीचे से काटकर तथा साइड खिड़की को काटकर कड़ी मशक्कत कर व्यक्ति को सकुशल बाहर निकल गया।

यह भी पढ़ें 👉  नई दिल्ली में आयोजित होने वाले चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड की टीम रवाना।
कटर से कार काटकर फंसे यात्री को बाहर निकालने का प्रयास करते हुए।

सभी घायलों को तुरंत 108 और 112 की मदद से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर उपचार के लिए भेजा गया।गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई और कार में मौजूद दोनो बच्चो को कोई चोट नहीं आई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन।

फायर सर्विस यूनिट टीम:

LFM मदन सिंह राणा

DVR रमेश चंद्र बंगारी

FM रविंद्र कुमार 

FM हरकेश सिंह

FM महमूद अली